T_20 वर्ल्डकप अक्टूबर भारत और पाक की होगी भिड़ंत, UAE में खेले जाएंगे मुकाबले

क्रिकेट के सबसे मशहूर फॉर्मेट T_20 वर्ल्डकप शुरू होने में बस एक_दो महीने शेष रह गए हैं। वर्ल

भारत के पहले मुकाबले की तारीख़ और विपक्षी टीम की लिस्ट आ गई है। 24_अक्टूबर को भारतीय टीम और पाकिस्तान टीम के बीच T_20 वर्ल्डकप का पहली बार आमना-सामना होगा। T_20 वर्ल्डकप BCCI होस्ट कर रहा है और कोरोना महामारी की वजह से सभी मैच यूएई और ओमान में खेले जाएंगे।

17 अक्टूबर से वर्ल्डकप

T_20 वर्ल्डकप 17 अक्टूबर _14 नवंबर तक(UAE) यूएई और ओमान(oman) में खेला जाएगा। ICCI बोर्ड ने सभी प्रतिद्विंद्वी टीमों भारत और पाकिस्तान को एक ही ग्रुप में रखा है। समाचार ANI की रिपोर्ट के अनुसार भारत और पाकिस्तान की टीमें वर्ल्डकप में पहली बार 24_अक्टूबर को आमने-सामने होंगीं। ये मैच दुबई में खेला जाएगा। इस मुकाबले को लेकर फैंस अभी से उत्साहित हैं।

सभी टीमों को 4_ग्रुप में बांटा गया है।

कितनी टीमें हैं T20 वर्ल्डकप में

4 ग्रुप में 16 टीमों को बांटा किया गया है। 8 टीमों में से 4 को supar_ 12 के समूह,

1 और 4 टीमों को ग्रुप दो में रखा गया है। 8 अन्य टीमों को राउंड_1 के ग्रुप Aऔर ग्रुप_B में बांटा गया है। राउंड_1 के दोनों समूह में विनर और रनर_अप रहने वाली 4_टीमें सुपर_12 में जगह बनाएंगी।

राउंड _1 में श्रीलंका समेत 8 टीमें सुपर 12 में पहुंचने से पहले 8 टीमों को राउंड वन के ग्रुप A और ग्रुप_B में रखा गया है।

समूह A में टीमें

श्रीलंका, आयरलैंड, नामीबिया,और नीदरलैंड

ग्रुप बी -की टीमें

स्कॉटलैंड, पापुआ न्यू गिनी, बांग्लादेश,और ओमानसुपर-12

ग्रुप 1 टीम__ साउथ_अफ्रीका, वेस्टइंडीज,इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया,

ग्रुप_2 की टीम- भारत, पाकिस्तान, न्यूजीलैंड, अफगानिस्तान,पाकिस्तान, न्यूजीलैंड,

Published by Star lalit online earning

Mera naam lalit maurya h Mai ek blogger or youtuber hu Mere do youtube channel hai jo bhut accha grow kr rhe h

Leave a comment

Design a site like this with WordPress.com
Get started