
आई पी एल _2021 की जो बाकी मैचों के लिए BCCI की तैयारीपूरी हो गई है। दुबई में होने जा रही मैच में पहले मुकाबले के लिए 2 (IPL)आईपीएल टीम हिन्दुस्तान से रवाना हो गई हैं। Ipl के सभी मैच दुबई में होंगे।
31 मैच होंगे यूएई में_
IPL LEAGUE_2021 मई में कोरोना वायरस की वजह से बंद किया गया था। अब यह 19/09/2021 से दुबई में खेला जाना है। मैच के 29 मुकाबले खेले जा चुके थे, और 31 मैचों के लिए यूएई यानी दुबई को चुना गया है। आइपीएल का सितंबर में मुकाबला दुबई में सीएसके और मुंबई इंडियंस के बीच शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा।
कप्तान धोनी सहित टीम यूएई रवाना
कप्तान धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपरकिंग्सCSK 13 अगस्त को भारत से यूएई के लिए रवाना हो गई।
इससे पहले MI यानी मुंबई इडियंस टीम भी यूएई चली गई
रोहित शर्मा इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज खेल रहे हैं ।मुंबई इंडियंस के सभी खिलाड़ी कप्तान के साथ चार्टर्ड प्लेन से सीधा यूएई पहुंचेंगे। भारत, इंग्लैंड का आखिरी टेस्ट मैच 14 सितंबर को खत्म होगा। इसके बाद भारतीय और इंग्लिश खिलाड़ी IPL खेलने के लिए यूएई जाएंगे।

कुछ और भी देशों के खिलाड़ी यूएई पहुंच रहे हैं
न्यूजीलैंड के कप्तान केन , बोल्ड, लॉकी फर्ग्युसन समेत चार खिलाड़ी पहुंच रहे हैं । 15 सितंबर को कैरेबियन टी20 लीग के समाप्त होने के बाद वेस्टइंडीज के प्लेयर्स भी भी पहुंच रहे हैं। बांग्लादेश के खिलाड़ियों की भी पहुचनें की संभावना है।
प्वाइंट्स में दिल्ली टॉप पर है और हैदराबाद कम अंकों के साथ अंतिम पायदान पर है।CSKऔर RCB बराबर 10-10 अंकों के साथ दूसरे और तीसरे स्थान पर हैं।