
वर्ल्डकप T20 का शिड्यूल जारी, भारत का पहला मुकाबला पाकिस्तान से
ICC बोर्ड ने T20 वर्ल्डकप मैचों का फुल शिड्यूल जारी कर दिया है। T20 कैलेंडर में किस टीम से किस दिन होगा मुकाबला पूरी जानकारी दी गई है। वर्ल्डकप में भारत और पाकिस्तान का पहला मुकाबला होगा जो बहुत ही रोमांच से भरा होगा । पहले राउंड में प्रतेक दिन दो मैच खेले जाएंगे।
ICC ने BCCI की निगरानी में 17 अक्टूबर 2021 से शुरू हो रहे T20 वर्ल्डकप के सभी मैचों की तारीख, मेन्यू और टीमों की घोषणा कर दी है। 17 अक्टूबर से शुरू होगा और 14 नवंबर को फाइनल मैच के साथ संपन्न होगा। वर्ल्डकप के सभी मैच UAEऔर OMAN में खेले जाएंगे।
T_20 वर्ल्डकप 17 अक्टूबर 2021 राउंड वन में शामिल सभी 8 टीमों के साथ 17 से 22 अक्टूबर तक हर दिन दो मुकाबले खेले जाएंगे। पहले राउंड की TOP-2 टीमों को SUPAR-12 में शामिल होने का मौका मिलेगा। जबकि, पहले राउंड वन की बाकी टीमें बाहर हो जाएंगी।
भारत और पाकिस्तान से होगा पहला मैच_ ICC ने मैच शिड्यूल में बहुत ही प्रतिद्विंद्वी टीमें भारत और पाकिस्तान को सुपर-12 के एक ही ग समूह 2 में रखा है। इन दोनों टीमों का पहला मैच 24 अक्टूबर 2021 को खेला जाएगा। यह मुकबला दुबई में खेला जाएगा। यह ग्रुप-2 का भी पहला मैच होगा। सभी मैच प्रेमी अभी से इस मैच को लेकर उत्साहित हैं।
मैच सेडुल आपको ICC के ट्वीट में देखने को मिलेगा👇
