
T_20 विश्व कप से पहले टीम india में सब कुछ ठीक_ठाक नहीं चल रहा है। पहले विराट कोहली ने T_20 टीम की कप्तानी छोड़ने का एलान कर दिया है, अब विराट कोहली और रोहित शर्मा के बीच विवाद की खबरें सामने आ रही हैं.
मीडिया के अनुसार virat kohli रोहित शर्मा को उपकप्तानी से हटाना चाहते थे। विराट ने कोच के सामने रोहित की उम्र का हवाला दिया ।
कोहली रोहित को उपकप्तानी से हटाकर अपने चहेते ऋषभ पंत या KL राहुल को बनाना चाहते थे। लेकिन खबरोंकीमानेतो कोहली के इस_प्रस्ताव को चयनकर्ताओं ने सिरे से खारिज कर दिया
यह पहला मौका नहीं है, जब विराट और रोहित के बीच वाद विवाद की खबरें सबकेसामने आयीं हो इससे पहले 2019 में दोनों के बीच थोडा बहुत विवाद की बातें सामने आयी थीं । उस समय कहा गया था कि कोहली और शर्मा के बीच बातें भी नहीं होती । लेकिन विवाद की खबर को कोच शास्त्री ने खारिज कर दिया था। उन्होंने बताया था कि दोनों दिग्गज खिलाड़ियों के बीच विवाद जैसी कोई खबर नहीं है ।
मालूम हो रोहित शर्मा ने ICC वनडे विश्व कप 2019 के दौरान कोहली और उनकी पत्नी बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो कर दिया था । 3 साल बाद भी रोहित इन दोनो पति और पत्नी को फॉलो नहीं करते। हालांकि कैप्टन विराट कोहली आज भी रोहित शर्मा को फॉलो करते हैं ।
गौरतलब है कि कोहली ने 16 सितम्बर को ट्वीटर पर अपनी लंबी चिट्ठी पोस्ट कर T_20 टीम की कप्तानी से इस्तीफा दे दिया । उन्होंने अपनी चिट्ठी में लिखा कि वो t_20 विश्वकप के बाद 20_20 टीम की कप्तानी छोड़ देंगे।