कोलकाता नाइट राइडर्स के बल्लेबाज शुभमन गिल को लगता है कि IPL 2021 का सीज़न फिर से शुरू होने के बाद उनकी टीम प्लेऑफ़ के लिए क्वालीफाई करने का प्रयास कर सकती है।
KKR भले ही ने IPL 2021 के प्रथम चरण में अच्छा प्रदर्शन नहीं किया हो लेकिन 7 में से सिर्फ 2 मैच जीते हैं । गिल ने कहा कि वह प्लेऑफ के लिए अपनी टीम के क्वालीफाई करने के लिए कोशिश करेंगे।
उन्हें लगता है कि यह ब्रेक वास्तव में बहुत महत्वपूर्ण था। लेकिन कभी-कभी ऐसी चीजें होती हैं जिनकी हम उम्मीद भी नहीं करते हैं। हम शीर्ष 4th समाप्त होने की दौड़ में हैं। हम कभी नहीं जानते कि क्या होगा। लेकिन आशा है कि हम शेष मैच जीतेंगे हम देखेंगे कि हम वहां से कहाँ जाते हैं।
गिल ने KKR की वेबसाइट को बताया है कि अगर हम वही करते रहें जो हमने पहले कुछ वर्षों में किया है और सिर्फ अपने खेल के प्रदर्शन का आनंद लेते हैं, तो यह संभव नहीं है कि हम अच्छा प्रदर्शन नहीं करेंगे ।
IPL के 2020 सीजन में KKR वास्तव में नॉकआउट चरण के क़रीब पहुंच गया था । पिछले साल खराब रन रेट के कारण 5 वे स्थान पर रहने के बाद हम इस बार यूएई में अपनी किस्मत बदलना चाहेंगे ।
IPL LEAGUE 2021 फिर से शुरू होगा और MI 19 सितंबर को CSK से मैच होगा । इस लीग का अंतिम मैच 8_अक्टूबर को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और DELHI CAPITAL के बीच होगा ।
वर्ल्डकप T20 का शिड्यूल जारी, भारत का पहला मुकाबला पाकिस्तान से ICC बोर्ड ने T20 वर्ल्डकप मैचों का फुल शिड्यूल जारी कर दिया है। T20 कैलेंडर में किस टीम से किस दिन होगा मुकाबला पूरी जानकारी दी गई है। वर्ल्डकप में भारत और पाकिस्तान का पहला मुकाबला होगा जो बहुत ही रोमांच से भरा होगा । पहले राउंड में प्रतेक दिन दो मैच खेले जाएंगे।
ICC ने BCCI की निगरानी में 17 अक्टूबर 2021 से शुरू हो रहे T20 वर्ल्डकप के सभी मैचों की तारीख, मेन्यू और टीमों की घोषणा कर दी है। 17 अक्टूबर से शुरू होगा और 14 नवंबर को फाइनल मैच के साथ संपन्न होगा। वर्ल्डकप के सभी मैच UAEऔर OMAN में खेले जाएंगे।
T_20 वर्ल्डकप 17 अक्टूबर 2021 राउंड वन में शामिल सभी 8 टीमों के साथ 17 से 22 अक्टूबर तक हर दिन दो मुकाबले खेले जाएंगे। पहले राउंड की TOP-2 टीमों को SUPAR-12 में शामिल होने का मौका मिलेगा। जबकि, पहले राउंड वन की बाकी टीमें बाहर हो जाएंगी।
भारत और पाकिस्तान से होगा पहला मैच_ ICC ने मैच शिड्यूल में बहुत ही प्रतिद्विंद्वी टीमें भारत और पाकिस्तान को सुपर-12 के एक ही ग समूह 2 में रखा है। इन दोनों टीमों का पहला मैच 24 अक्टूबर 2021 को खेला जाएगा। यह मुकबला दुबई में खेला जाएगा। यह ग्रुप-2 का भी पहला मैच होगा। सभी मैच प्रेमी अभी से इस मैच को लेकर उत्साहित हैं।
जैसा आप सब लोगों को पता होगा की कोरॉना की वजह से ipl 2021 मार्च अप्रैल में कैंसल हो गया था। क्वकी corona महामारी बहुत जोर सोर से बढ़ रहीं थीं। अब corona vaccine आ जाने से और कुछ महामारी सांत होने से आइपीएल फ़िर से होने जा रहा है।
कब होगा आइपीएल 2021
आइपीएल मैच अब सितंबर के महिने में होगा । Csk और mi टीम इंडिया से दुबई के लिऐ चली गई है। दरअसल अब बाकी के बचे मैच दुबई में ही होंगे । दुबई में आबूधाबी स्टेडियम में मैच खेले जाएंगे
सबसे पहले किससे होगा मैच
सबसे पहले धोनी की टीम और रोहित शर्मा की टीम की लड़ाई होगी। सीएसके के तो सभी खिलाड़ी पहुंच गए हैं लेकिन रोहित शर्मा अभी इंगलैंड में टेस्ट मैच में व्यस्त हैं लेकिन वोह टेस्ट मैच खत्म करके चार्टर प्लेन से सभी खिलाड़ी दुबई पहुचेंगे । पहले तीन मैच की लिस्ट इस प्रकर है
आई पी एल _2021 की जो बाकी मैचों के लिए BCCI की तैयारीपूरी हो गई है। दुबई में होने जा रही मैच में पहले मुकाबले के लिए 2 (IPL)आईपीएल टीम हिन्दुस्तान से रवाना हो गई हैं। Ipl के सभी मैच दुबई में होंगे।
31 मैच होंगे यूएई में_
IPL LEAGUE_2021 मई में कोरोना वायरस की वजह से बंद किया गया था। अब यह 19/09/2021 से दुबई में खेला जाना है। मैच के 29 मुकाबले खेले जा चुके थे, और 31 मैचों के लिए यूएई यानी दुबई को चुना गया है। आइपीएल का सितंबर में मुकाबला दुबई में सीएसके और मुंबई इंडियंस के बीच शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा।
कप्तान धोनी सहित टीम यूएई रवाना
कप्तान धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपरकिंग्सCSK 13 अगस्त को भारत से यूएई के लिए रवाना हो गई।
इससे पहले MI यानी मुंबई इडियंस टीम भी यूएई चली गई
रोहित शर्मा इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज खेल रहे हैं ।मुंबई इंडियंस के सभी खिलाड़ी कप्तान के साथ चार्टर्ड प्लेन से सीधा यूएई पहुंचेंगे। भारत, इंग्लैंड का आखिरी टेस्ट मैच 14 सितंबर को खत्म होगा। इसके बाद भारतीय और इंग्लिश खिलाड़ी IPL खेलने के लिए यूएई जाएंगे।
कुछ और भी देशों के खिलाड़ी यूएई पहुंच रहे हैं
न्यूजीलैंड के कप्तान केन , बोल्ड, लॉकी फर्ग्युसन समेत चार खिलाड़ी पहुंच रहे हैं । 15 सितंबर को कैरेबियन टी20 लीग के समाप्त होने के बाद वेस्टइंडीज के प्लेयर्स भी भी पहुंच रहे हैं। बांग्लादेश के खिलाड़ियों की भी पहुचनें की संभावना है।
प्वाइंट्स में दिल्ली टॉप पर है और हैदराबाद कम अंकों के साथ अंतिम पायदान पर है।CSKऔर RCB बराबर 10-10 अंकों के साथ दूसरे और तीसरे स्थान पर हैं।
सबसे पहले आपको बताना चाहेंगे कि पाकिस्तान क्रिकेट खेल के पूर्व सबसे तेज़ गेंदबाज सोहेब मालिक का जन्म दिन आज है।
उनको जन्मदिन की बधाई icc cricket board ने भी दी है। आईसीसी बोर्ड ने अपने ट्विटर अकाउंट पर उनकी फोटो और बधाई दी है 👇
ICC board ने कल टेस्ट मैच में kl राहुल के द्वारा किए गए शतक की भी राहुल को बधाई दी और उनकी फोटो भी ट्वीट किया ।
यह टेस्ट मैच इंग्लैंड में हो रहा है।। इसमें राहुल ने शानदार प्रदर्शन किया । पहला दिन तो केएल राहुल के नाम रहा है । अब सभी को विराट कोहली से भी शतक का इंतजार है ।
अगर मेरे द्वारा दी गई जानकारी अच्छी लगी हो तो आप हमे लाइक और कमेंट करे।
क्रिकेट के सबसे मशहूर फॉर्मेट T_20 वर्ल्डकप शुरू होने में बस एक_दो महीने शेष रह गए हैं। वर्ल
भारत के पहले मुकाबले की तारीख़ और विपक्षी टीम की लिस्ट आ गई है। 24_अक्टूबर को भारतीय टीम और पाकिस्तान टीम के बीच T_20 वर्ल्डकप का पहली बार आमना-सामना होगा। T_20 वर्ल्डकप BCCI होस्ट कर रहा है और कोरोना महामारी की वजह से सभी मैच यूएई और ओमान में खेले जाएंगे।
17 अक्टूबर से वर्ल्डकप
T_20 वर्ल्डकप 17 अक्टूबर _14 नवंबर तक(UAE) यूएई और ओमान(oman) में खेला जाएगा। ICCI बोर्ड ने सभी प्रतिद्विंद्वी टीमों भारत और पाकिस्तान को एक ही ग्रुप में रखा है। समाचार ANI की रिपोर्ट के अनुसार भारत और पाकिस्तान की टीमें वर्ल्डकप में पहली बार 24_अक्टूबर को आमने-सामने होंगीं। ये मैच दुबई में खेला जाएगा। इस मुकाबले को लेकर फैंस अभी से उत्साहित हैं।
सभी टीमों को 4_ग्रुप में बांटा गया है।
कितनी टीमें हैं T20 वर्ल्डकप में
4 ग्रुप में 16 टीमों को बांटा किया गया है। 8 टीमों में से 4 को supar_ 12 के समूह,
1 और 4 टीमों को ग्रुप दो में रखा गया है। 8 अन्य टीमों को राउंड_1 के ग्रुप Aऔर ग्रुप_B में बांटा गया है। राउंड_1 के दोनों समूह में विनर और रनर_अप रहने वाली 4_टीमें सुपर_12 में जगह बनाएंगी।
राउंड _1 में श्रीलंका समेत 8 टीमें सुपर 12 में पहुंचने से पहले 8 टीमों को राउंड वन के ग्रुप A और ग्रुप_B में रखा गया है।
समूह A में टीमें
श्रीलंका, आयरलैंड, नामीबिया,और नीदरलैंड
ग्रुप बी -की टीमें
स्कॉटलैंड, पापुआ न्यू गिनी, बांग्लादेश,और ओमानसुपर-12
आईपीएल(IPL) 2022 मेगा नीलामी विवरण और दस आईपीएल टीमें तथा नए नियम: आप सभी को पता होना चाहिए ।
अभी तक, बीसीसीआई की ओर से ऐसा कोई विवरण नहीं है, लेकिन संभवत: आईपीएल 2022 मेगा नीलामी दिसंबर 2021 या जनवरी 2022 के बीच कहीं होगी। आईपीएल आमतौर पर मार्च से मई की विंडो में शुरू होता है या इसे पहले तक बढ़ाया जा सकता है। जून का सप्ताह। क्या आईपीएल 2022 में कुछ नई फ्रेंचाइजी / टीमें होंगी? हां, आठ फ्रेंचाइजी के मौजूदा पूल में दो समाचार टीमों को जोड़ा जाएगा। बीसीसीआई ने पहले ही स्पष्ट कर दिया था कि दो नई टीमों को लाया जाएगा। अधिकांश समाचार आउटलेट्स के अनुसार, अहमदाबाद शहर को एक फ्रैंचाइज़ी मिलेगी जबकि लखनऊ और कानपुर दूसरी नई फ्रैंचाइज़ी हो सकती है।
हालांकि कोरोना महामारी से उत्पन्न कठोर परिस्थितियों के कारण, दर्शकों को स्टेडियम में शामिल नहीं किया जाता है। अगर 2022 में हालात अच्छे रहे तो इस बार स्टेडियम में देखने का मौका मिल सकता है, लेकिन इंटरनेट ने टेलीविजन या अपने मोबाइल फोन के माध्यम से देखने वाले प्रशंसकों के लिए चीजों को रोमांचक बनाने में कोई भी कसर नहीं छोड़ी है। हालांकि, ज्यादातर प्रशंसक IPL के अगले सीजन(2022)के लिए पहले से ही उत्साहित हैं, खासकर IPL 2022 मेगा नीलामी के लिए हैं । यहां आईपीएल 2022 की नीलामी की टीमों के नए नियमों और बहुत कुछ का विस्तृत विश्लेषण है। आईपीएल 2022 मेगा नीलामी कब होगी?
दो नई IPL फ्रेंचाइजी को शामिल करने के लिए दस्तावेज अगस्त के मध्य में जारी किए जाएंगे, जिसकी पुष्टि BCCI ने हाल ही में की है।
कोलकाता स्थित आरपी-संजीव गोयनका समूह, हैदराबाद स्थित अरबिंदो(Aurobindo) फार्मा लिमिटेड सहित बड़े कॉर्पोरेट दिग्गज, अदानी समूह का मुख्यालय अहमदाबाद में है। टोरेंट Torrentग्रुप ने आईपीएल IPLफ्रैंचाइज़ी के मालिक होने में अपनी रुचि दिखाई है।
एक बार टीमों की सभी दस्तावेज प्रक्रिया पूरी हो जाने के बाद, BCCIअक्टूबर के मध्य में दो नई टीमों को शामिल करेगा।
IPL 2022मेगा नीलामी के लिए नए नियम?
आईपीएल 2022 मेगा नीलामी के अपडेट पर कोई आधिकारिक स्पष्टीकरण नहीं है । लेकिन आशा है कि दो नई फ्रेंचाइजी को शामिल करने के कारण मौजूदा नियमों में कुछ अतिरिक्त हो सकता है।
कुछ नए नियमों के मुताबिक एक फ्रेंचाइजी सिर्फ चार खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती है।
कुछ इस प्रकार __ 3 भारतीय खिलाड़ी और एक विदेशी या
दो भारतीय खिलाड़ी और दो विदेशी खिलाड़ी।
BCCI बोर्ड ने यह भी कहा है कि रिटेन किए गए खिलाड़ियों को छोड़कर सभी खिलाड़ियों को नीलामी की मेज से बेचा जाएगा।
हम मुंबई_इंडियंस या MI के एक उदाहरण से समझेंगे। रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पांड्या और कीरोन पोलार्ड(Kieron Pollard)/ट्रेंट बोल्ट को रिटेन करना चाहेगी। इन चारों खिलाड़ियों को छोड़कर MI के बाकी सभी खिलाड़ी ऑक्शन टेबल पर जाएंगे और उसके बाद बोलियां उनकी नई फ्रेंचाइजी तय करेंगी।